यात्रीगण ध्यान दें! 27 अक्टूबर को शास्त्री सेतु से पूर्वांचल की राह आसान नहीं
मीरजापुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। यात्रीगण ध्यान दें! 27 अक्टूबर सुबह 11 से शाम साढ़े पांच बजे तक शास्त्री पुल पर आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा। ऐसे में देशभर से आने वाले वाहन के पहिए ही नहीं, पूरे पूर्वांचल की रफ्तार भी थम जाएगी। इससे वाहन चालकों को अतिरिक्त लगाने के साथ समय और रुपये अधिक खर्च करने होंगे। यही नहीं, भीड़ का दबाव अधिक होने के कारण यातायात समस्या से भी जूझना होगा।
दरअसल, गंगा नदी पर बना शास्त्री पुल मीरजापुर का लाइफ लाइन है और समयावधि समाप्त कर चुके जर्जर शास्त्री पुल के मरम्मत के लिए 27 अक्टूबर को लोड टेस्टिंग की जाएगी। ऐसे में पूर्वांचल को जोड़ने वाले शास्त्री पुल पर आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा।
उप परियोजना प्रबंधक आरएस उपाध्याय ने बताया कि लुंबिनी-दुद्धी राज्यमार्ग संख्या-5 पर जनपद मीरजापुर में गंगा नदी पर निर्मित शास्त्री सेतु के मरम्मत के लिए लोड टेस्टिंग किया जाएगा। इसके लिए 27 अक्टूबर को सुबह 11 से शाम साढ़े पांच बजे तक समस्त प्रकार के वाहनों एवं पैदल यात्री के आवागमन के लिए शास्त्री सेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। लोड टेस्टिंग का कार्य सुबह 11 से शाम साढ़े पांच बजे तक पूर्ण कर लिया जाएगा। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए गंगा नदी पर बने भटौली-बरैनी सेतु का उपयोग किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।