सावधान ! विंध्य कॉरिडोर परिसर में पान, गुटखा खाने पर देना होगा जुर्माना
मीरजापुर, 28 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर परिसर में पान, गुटखा खाकर आने वाले दर्शनार्थियों को जुर्माना देना पड़ रहा है। अबतक 16 दर्शनार्थियों से 3200 रुपये की वसूली तंबाकू नियंत्रण विभाग की टीम कर चुकी है।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर विंध्य कॉरिडोर परिसर में पान, गुटखा खाकर आने वाले दर्शनार्थियों पर तंबाकू नियंत्रण विभाग की टीम अभियान चलाकर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई कर रही है। टीम पान गुटखा खाकर आने वाले दर्शनार्थियों को बकायदा दो सौ रुपये प्रति व्यक्ति की रसीद काटकर दे रही है और जुर्माना वसूलने के बाद चेतावनी भी दे रही है कि अगली बार आना है तो पान-गुटखा खाकर नहीं आना है। नहीं तो दोबारा जुर्माना देना होगा। बुधवार को टीम ने कुल आठ लोगों से जुर्माना वसूला। इस बीच दर्शनार्थियों से टीम के साथ नोकझोंक भी हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।