पांडेयपुर गोइठहा में गुटखा कंपनी के सेल्समैन-चालक से लूट का प्रयास,बदमाशों ने चलाई गोली
वाराणसी,06 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के गोइठहा में मंगलवार देर शाम मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने गुटखा कंपनी के सेल्समैन चालक पर फायरिंग कर लूटपाट की कोशिश की। संयोग ही रहा कि सैल्समैन को गोली नहीं लगी। सेल्समैन ने घटना की जानकारी गुटखाा कंपनी के मालिक और पुलिस को दी। बुधवार को पुलिस ने गुटखा कारोबारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास और डकैती का मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।
गोइठहां स्थित गुटखा कंपनी में बड़ागांव क्षेत्र के रामपुर बरौनी निवासी राजकुमार और सारनाथ लेढ़ुपुर निवासी प्यारेलाल काम करते हैं। दोनों मंगलवार शाम डीसीएम गाड़ी से साढ़े सात लाख रुपये लेकर कंपनी के कार्यालय प्रेमचंद नगर काॅलोनी के लिए निकले। दोनों वाहन से गोईठहा से निकले ही थे कि अचानक दो बाइक पर सवार 06 नकाबपोश बदमाशों ने डीसीएम को रोकने का इशारा किया। चालक राजकुमार ने खतरा भांप गाड़ी नहीं रोकी। यह देख बदमाशों ने वाहन पर फायरिंग कर दी। गोली गाड़ी के बोनट पर लगी। यह देख प्यारेलाल ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस चौकी की ओर चल दिया। बदमाशों ने कुछ दूर तक वाहन का पीछा किया। इसके बाद भाग गए। वाहन चालक ने पुलिस चौकी पर पहुंच कर अपने मालिक और पुलिस को घटना की जानकारी दी। गुटखा कंपनी के शशिकांत पांडेय ने पुलिस को तहरीर दी। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। खास बात यह है कि पिछले वर्ष गुटखा कंपनी के एक सेल्समैन मनीष यादव को लूट के इरादे से बदमाशों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस इस पहलू की भी छानबीन में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।