विपक्ष के नेताओं को ईडी और सीबीआई से डराने का प्रयास : अजय राय

विपक्ष के नेताओं को ईडी और सीबीआई से डराने का प्रयास : अजय राय
WhatsApp Channel Join Now
विपक्ष के नेताओं को ईडी और सीबीआई से डराने का प्रयास : अजय राय


लखनऊ, 29 फरवरी(हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीबीआई की नोटिस पर कहा कि भाजपा के विकास के दावों के बीच बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, आपराधिक मामले में वृद्धि पर चर्चा करने वाले विपक्ष के नेताओं के विरुद्ध ईडी और सीबीआई की कार्रवाई से डराने का प्रयास किया जा रहा है।

अजय राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा और बसपा की चुनावी रणनीति के मुकाबले कांग्रेस एवं सपा का उत्तर प्रदेश में हुआ गठबंधन बड़ा उलटफेर करेगा। इस बार लोकसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें कांग्रेस-सपा गठबंधन जीतेगी। जनता को पता लग गया है कि भाजपा के लिए हर बार बहुजन समाज पार्टी 'बी टीम' रहती है। राज्यसभा चुनाव में भी यह बात साबित हुई और लोकसभा चुनाव में भी इसकी पूरी सम्भावना है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि युवाओं के साथ बार-बार छल किया जा रहा है। पेपर लीक में भाजपा के लोग शामिल हैं। तभी हर बार पेपर लीक हो जा रहा है। बेरोजगारों का प्रदर्शन लगातार चल रहा है। कहीं पर पेपर लीक है तो कही नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है। बेरोजगार युवा सुबह शाम भाजपा कार्यालय, मंत्रियों के यहां प्रदर्शन कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story