अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित करना शर्मनाक : रुचि वीरा

WhatsApp Channel Join Now
अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित करना शर्मनाक : रुचि वीरा


अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित करना शर्मनाक : रुचि वीरा


मुरादाबाद, 16 अगस्त (हि.स.)। कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर करने वाली एसटीएफ और पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित करने पर मुरादाबाद लोकसभा से समाजवादी पार्टी की सांसद कुंवरानी रुचि वीरा ने बेतुका बयान दिया है। सपा सांसद ने कहा कि अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित करना अफसोसजनक और शर्मनाक है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुरादाबाद आईं सपा सांसद कुंवरानी रुचि वीरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अतीक के मामले में पुलिस को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया। आरोप लगाया कि सैकड़ों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई। यह कैसा लोकतंत्र है। यह किसी से छिपा नहीं है। अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक और अफसोसजनक है।

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा एनकाउंटर कैसे होते हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। यदि कोई अच्छा काम करने पर पुलिस वालों को सम्मानित किया जाता तो बात समझ में आती है लेकिन आप सभी जानते हैं कि एनकाउंटर किस तरह किए जाते हैं। सरकार को समझ लेना चाहिए कि बुलडोजर नीति अब नहीं चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story