कलम की आज़ादी पर हमला बर्दाश्त नहीं: काशी के पत्रकार

WhatsApp Channel Join Now
कलम की आज़ादी पर हमला बर्दाश्त नहीं: काशी के पत्रकार


— पत्रकार राघवेंद्र की हत्या पर काशी पत्रकार संघ में बैठक

वाराणसी, 10 मार्च (हि.स.)। सीतापुर में पिछले शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की नृशंस हत्या पर काशी पत्रकार संघ ने सोमवार को कड़ा विरोध जता घटना की भर्त्सना की है। संघ ने इसे पत्रकारिता और लोकतंत्र पर सीधा हमला करार दिया है। साथ ही संघ ने राघवेंद्र वाजपेई के हमलावरों और इस घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। संघ ने कहा कि पत्रकारों को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग करने में हिंसा और धमकी का सामना करना पड़ रहा है।

गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन के आर.आर. खाडिलकर कक्ष में काशी पत्रकार संघ की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें एकजुट होकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, मृत पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार राजनेताओं को विभिन्न श्रेणियों में सुरक्षा मुहैया कराती है, लेकिन जनता की आवाज उठाने और सत्य का पर्दाफाश करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति अब तक किसी सरकार का सकारात्मक रुख नहीं दिखा।

इस संदर्भ में संघ ने विरोध जताने के लिए 12 मार्च को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय (जवाहर नगर कॉलोनी) में ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। इस दौरान काशी पत्रकार संघ ने जिले के सभी पत्रकार संगठनों और पत्रकारों से अपील की है कि वे 12 मार्च को गुरुधाम कालोनी चौराहा पर एकत्रित होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें।

बैठक में काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि यह पत्रकारिता और संविधान पर हमला है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक जितने भी पत्रकारों की हत्या हुई है, संघ इस पर एक श्वेत पत्र जारी करेगा। विजय नारायण सिंह ने पत्रकारों की सुरक्षा की स्थिति को चिंताजनक बताया और एक मीडिया समूह का उदाहरण देते हुए कहा कि अन्य मीडिया संस्थानों को भी प्रभावित पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने की व्यवस्था करनी चाहिए। डॉ. दयानंद ने इस सुझाव का समर्थन किया। मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने पत्रकारों की एकजुटता पर जोर दिया। पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त और सुभाष चंद्र सिंह ने इस मामले पर अपनी बात रखी। बैठक में कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, विनय कुमार सिंह, कैलाश यादव, कृष्ण बहादुर रावत सहित अन्य पत्रकार भी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ. अत्रि भारद्वाज ने की, जबकि संचालन महामंत्री अखिलेश मिश्र ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story