कानपुर: शरारती तत्वों ने बौद्धकथा के दौरान हमला किया, संत रविदास की मूर्ति खंडित
कानपुर,19 दिसम्बर (हि.स.)। साढ़ थाना क्षेत्र के भीरत गांव ग्राम पहेवा में सोमवार की रात हो रही बौद्धकथा के दौरान शरारती तत्वों ने हमला बोल दिया। इस दौरान संत रविदास की मूर्ति खंडित कर दी गई। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। गांव में फोर्स तैनात है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात को ग्राम पहेवा में बौद्ध कथा चल रही थी। इसी दौरान अराजतकतत्वों ने कथा में शामिल लोगों पर हमला बोल दिया। इस दौरान संत रविदास की मूर्ति को भी खंडित कर दिया है। घटना की जानकारी पर पुलिस के अधिकारी और पीएसी मौके पर पहुंच गई है।
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि बौद्धकथा कराने पर शरारती तत्वों ने हमला किया है। फायरिंग की गई। इतना ही धमकी दी है कि यदि पुन: कथा कराने की कोशिश किया तो ठीक नहीं होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।