प्रयागराज में 260 गृहकर के बड़े बकायेदारों पर होगी कुर्की की कार्यवाही
--कुल 11,95,16,897 रुपये बकाये की होगी वसूली
प्रयागराज, 20 दिसम्बर (हि.स.)। नगर निगम में गृहकर वसूली कार्यवाही में अभी तक 1 लाख के ऊपर एवं 50 हजार से 1 लाख तक 9210 बकायेदारों पर डिमांण्ड नोटिस जारी की गयी है, जिसमें गृहकर के बहुत लम्बे समय से बकाया जमा नही कर रहे जोनवार कुल 260 भवनों को चिन्हित करते हुए उन पर कुर्की की कार्यवाही के लिए सूचना जारी की गई है।
नगर निगम के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया है कि निगम द्वारा अभी तक गृहकर वसूली लक्ष्य 120 करोड़ रुपये के सापेक्ष 54 करोड़ की वसूली की गयी है। इस सम्बन्ध में नगर विकास विभाग द्वारा नवम्बर माह की वसूली समीक्षा के उपरान्त सभी नगर निगमों के पिछले वर्ष की वसूली लक्ष्य में, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 50 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए निगम का वसूली लक्ष्य 177 करोड़ निर्धारित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गृहकर वसूलयावी की गम्भीर स्थिति के दृष्टिगत नगर आयुक्त ने 16 दिसम्बर को सभी अपर नगर आयुक्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एवं जोनल कर अधीक्षकों के साथ वसूली की समीक्षा करते हुए स्पष्ट रूप से निर्देशित किया था कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली हेतु सभी लोग करदाताओं से निरन्तर सम्पर्क करते हुए अधिकतम भवनों से कर जमा करायें। जिससे लक्ष्य की पूर्ति की जा सके।
उन्होंने बताया कि बकायेदारों में जोन 1 खुल्दाबाद के 28, जोन 2 मुटठीगंज के 38, जोन 3 कटरा/फाफामऊ के 72, जोन 4 अल्लापुर के 50, जोन 5 नैनी के 45 तथा जोन 6 ट्रान्सपोर्टनगर के 26 बकायेदार हैं। इस प्रकार कुल 260 भवन स्वामियों पर बकाया कुल 11,95,16,897 रुपये के बकाये पर कुर्की नोटिस के पूर्व समाचार पत्रों में प्रकाशित करने की कार्यवाही की जा रही है। यदि सम्बन्धित बकायेदार द्वारा एक सप्ताह के अन्दर बकाया जमा नही किया जाता है तो सम्बन्धित भवन पर कुर्की की नोटिस जारी करते हुए अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/विद्याकांत/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।