कांवड़ यात्रा के दौरान में मुजफ्फरनगर में एटीएस कमांडो तैनात

WhatsApp Channel Join Now
कांवड़ यात्रा के दौरान में मुजफ्फरनगर में एटीएस कमांडो तैनात


कांवड़ यात्रा के दौरान में मुजफ्फरनगर में एटीएस कमांडो तैनात


मेरठ, 27 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जहां ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए कांवड़ यात्रा पर निगाह रखी जा रही है, वहीं मुजफ्फरनगर में एटीएस कमांडो तैनात किए गए है, जो किसी भी तरह के आतंकी हमलों को नाकाम कर देंगे।

कांवड़ यात्रा के दौरान प्रत्येक वर्ष मेरठ के औघड़नाथ मंदिर, बागपत के पुरा महादेव मंदिर समेत प्रसिद्ध शिवालयों पर एटीएस और भारी पुलिस फोर्स तैनात की जाती है। इस बार भी आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए एटीएस कमांडो की तैनाती की जा रही है। शनिवार को लखनऊ से बख्तरबंद गाड़ियों से एटीएस कमांडो मुजफ्फरनगर पहुंचे। मुजफ्फरनगर में शिव चौक पर किसी भी हमले की आशंका को देखते हुए कमांडो को तैनात किया गया है।

उन्होंने कांवड़ रूट पर सुरक्षा व्यवस्था को जांचा-परखा। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार है और किसी भी आतंकी हमले का तत्काल जवाब देंगे। करीब पांच करोड़ कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल उठाते हैं। इनमें से करीब ढाई करोड़ कांवड़िये मुजफ्फरनगर जनपद से होकर जाते हैं। किसी भी धार्मिक यात्रा में आतंकी हमले का खतरा बना रहता है। इस बार की कांवड़ यात्रा काफी संवेदनशील है। किसी भी तरह के आतंकियों से निपटने के लिए कमांडो हमें दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story