अतीक-अशरफ की कसारी मसारी में मिली 50 करोड़ की एक और सम्पत्ति

WhatsApp Channel Join Now
अतीक-अशरफ की कसारी मसारी में मिली 50 करोड़ की एक और सम्पत्ति


प्रयागराज, 06 अगस्त (हि.स.)। माफिया अतीक-अशरफ की हत्या को 15 महीने हो गये, लेकिन उनके कारनामे अब भी सामने आ रहे हैं। पुलिस ने माफिया भाइयों की 50 करोड़ मूल्य की एक और सम्पत्ति खोज निकाली है। कसारी मसारी में स्थित 15,550 वर्ग मीटर की यह जमीन सीलिंग की थी।

डीसीपी नगर दीपक भूकर के नेतृत्व में एक टीम माफिया की अपराध से अर्जित सम्पत्तियों पर कार्रवाई में जुटी है। जिसके क्रम में कसारी मसारी में बेशकीमती भूमि के सम्बंध में जानकारी मिली है। जमीन से जुड़े दस्तावेज खंगाले गए तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि 15,550 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली यह भूमि अतीक-अशरफ के नाम दर्ज है। महत्वपूर्ण यह है कि उक्त जमीन पूर्व में सीलिंग की थी, जो 2002 में माफिया भाइयों के नाम कर दी गई। बता दें कि 2002 में अतीक इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट से विधायक था।

पुलिस टीम ने जब उक्त भूमि का निरीक्षण किया तो पता चला कि माफिया व उसके परिजनों ने इस जमीन पर अपने घरेलू कर्मचारियों व जानने वालों को बसा दिया था। यहां हीरालाल अतीक के खेत में ट्रैक्टर चलाते थे। 1990 में एक्सीडेंट से मौत के बाद उसकी पत्नी व बेटा राजकुमार यहां रहकर डेरी का व्यवसाय करते हैं। एक व्यक्ति पंक्चर की दुकान चलाता मिला। पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि अशरफ ने खड़े होकर इस जमीन की बाउंड्री कराई थी।

डीसीपी नगर दीपक भूकर ने कहा है कि राजस्व अभिलेखों में यह भूमि अतीक-अशरफ के नाम पर दर्ज है। इस सम्बंध में राजस्व विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है। यदि सम्पत्ति अपराध से अर्जित होने सम्बंधी साक्ष्य मिलते हैं तो इसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story