अटेवा पेंशन बचाओ मंच 1 अप्रैल को मनाएगा काला दिवस
- अटेवा की बैठक मुरादाबाद के जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में सम्पन्न हुई
मुरादाबाद, 31 मार्च (हि.स.)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक रविवार को मुरादाबाद के जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में सम्पन्न हुई। अटेवा के जिला महामंत्री हेमन्त चौधरी ने बताया कि अटेवा 1 अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाएगा । उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल 2005 को पुरानी पेंशन बंद कर नई पेंशन व्यवस्था (एनपीएस) लागू की गई थी यह शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ बहुत बड़ा आघात था।
हेमन्त चौधरी ने आगे बताया कि यह काला कानून हैं। अटेवा प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को काला दिवस मनाता रहा है। इसीलिए इस वर्ष भी 1 अप्रैल को सभी शिक्षक कर्मचारी व अधिकारी अपने -अपने कार्य स्थलों पर या जहां भी रहे बॉह में काली पट्टी बांध करके काले कानून का विरोध दर्ज कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में निरंतर संघर्षरत है और जब तक हु-ब-हू पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष
संदीप बडोला, अटेवा पश्चिम प्रदेश प्रभारी चन्द्रहास, जिला संयोजक अफजल, मिडिया प्रभारी रितेश दिवाकर आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।