अटल एकता पार्क प्रकरण का मुख्य आरोपित हिरासत में

अटल एकता पार्क प्रकरण का मुख्य आरोपित हिरासत में
WhatsApp Channel Join Now
अटल एकता पार्क प्रकरण का मुख्य आरोपित हिरासत में


अटल एकता पार्क प्रकरण का मुख्य आरोपित हिरासत में






















भाजपा नेता ने पार्कों में महिला सुरक्षा की उठाई मांग,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था अश्लीलता का वीडियो

झांसी,04 जनवरी(हि. स.)। प्रशासनिक अधिकारियों के आवास के समीप बने अटल एकता पार्क में कुछ लोगों द्वारा की गई अश्लील हरकतों और महिलाओं के साथ हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसकी शिकायत आज अधिकारियों से की गई। हरकत में आई पुलिस ने तत्काल आरोपितों की तलाश कर उनसे पूछताछ की। एक मुख्य आरोपी के घर जब पुलिस पहुंची तो वह फूट-फूट कर रोने लगा। तब उसके भाई ने बताया कि वह मानसिक रोगी है और इसका इलाज ग्वालियर , मध्यप्रदेश से चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में 30 लोगों से पूछताछ की। मुख्य आरोपी को नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष/मंडल प्रभारी संजीव अग्रवाल लाला ने प्रतिनिधि मंडल के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन देते हुए बताया की नगर के सभी पार्कों में सुरक्षा बढ़ाई जाए और अटल एकता पार्क में महिलाओं को लेकर की गई अश्लील हरकत करने वाले दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि अटल एकता पार्क में अश्लील हरकत कर रहे लोगों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सामाजिक मर्यादाओं को शर्मशार किया गया। अटल एकता पार्क ऐसी जगह स्थित है जहां सभी अधिकारियों के आवास बने हुए हैं। इस पार्क में आए दिन शोर शराबा मचाकर लोगों को परेशान करते है। जब कोई इसका विरोध करता है तो उसे यह अश्लील हरकत करने वाले लोग दबाव में लेने का प्रयास करते हैं। पार्क में लोग योगा और मॉर्निंग वॉक करने आते हैं। इस तरह की अश्लील हरकतों से महिलाओं का जीना दुश्वार हो गया है और पार्कों में कोई सुरक्षा नहीं है।

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और पार्कों में सुरक्षा का इंतजाम किया जाए,जिससे पार्कों में जाने वाली महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस न करें। इस दौरान नीता अवस्थी, कविता शर्मा, शशि रायकवार, नसरीन खान आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story