चार राज्यों की छह लोकसभा सीटाें काे जीतने वाले इकलाैते नेता थे अटल जी : डॉ. रमापति

WhatsApp Channel Join Now
चार राज्यों की छह लोकसभा सीटाें काे जीतने वाले इकलाैते नेता थे अटल जी : डॉ. रमापति


देवरिया, 16 अगस्त (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के चाैरी-चौरा स्थित कार्यालय पर शु्क्रवार को कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी देश के एकमात्र ऐसे राजनेता थे, जो चार राज्यों के छह लोकसभा क्षेत्रों की नुमाइंदगी कर चुके थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बलरामपुर, गुजरात के गांधीनगर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर और विदिशा और दिल्ली की नई दिल्ली संसदीय सीट से चुनाव जीतने वाले वाजपेयी इकलौते थे।

उन्होंने कहा कि अटल जी की पुण्य तिथि पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीति में अजातशत्रु कहा जाता है। अटल जी न केवल राजनेता बल्कि एक कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे। उनके प्रधानमंत्री रहते हुए भारत ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया। उनके कार्यकाल में पाकिस्तान से संबंधों में सुधार के लिए पहल भी की गई, लेकिन बाद में भारत काे कारगिल युद्ध लड़ना पड़ा, जिसमें जीत हासिल हुई। इसके अलावा वाजपेयी सरकार के दौरान स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, टेलीकाम नीति भी लागू की गई।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, गंगा सिंह कुशवाहा, महामंत्री श्रीनिवास मणि, प्रेम अग्रवाल, गंगा शरण पांडे, गुड्डन कुशवाहा, निर्मला गौतम, रमेश वर्मा, आराधना पांडे, राधेश्याम शुक्ला,आदित्य सहित तमाम कार्यकर्ता व नव पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story