प्रेरणा देती है अटल बिहारी की विरासत : प्रो सत्यकाम

WhatsApp Channel Join Now
प्रेरणा देती है अटल बिहारी की विरासत : प्रो सत्यकाम


--मुविवि में अटल जन्मोत्सव पर माल्यार्पण समारोह

प्रयागराज, 25 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन पीठ के तत्वावधान में भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 101वें जन्मोत्सव के अवसर पर बृहस्पतिवार को सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागह में स्थापित अटल बिहारी बाजपेई के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

कड़ाके की ठंड और कोहरे के मध्य आयोजित माल्यार्पण समारोह में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई भारत माता के सच्चे सपूत थे। उनकी विरासत हमें प्रेरणा देती है। अटल जी की जयंती पर आज हम उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। उनके आदर्शों और विचारों को अपनाकर हम राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

कुलपति का स्वागत प्रो आनंदानंद त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ रविंद्र प्रताप सिंह ने अटल जी की कविताओं का एकल काव्य पाठ किया। विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने माल्यार्पण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story