अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दो सौ अस्सी बच्चों के नए एडमिशन हुए — महानिदेशक

WhatsApp Channel Join Now
अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दो सौ अस्सी बच्चों के नए एडमिशन हुए — महानिदेशक


लखनऊ, 12 अप्रैल(हि.स.)। अटल अवासीय विद्यालय की महानिदेशक गज़ल भारद्वाज ने लखनऊ में पत्रकारों को बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में तीन सौ साठ विद्यार्थी का एडमिशन हुआ था और इसमें शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दो सौ अस्सी बच्चों के नए एडमिशन हुए हैं। यह बताना सुखद है कि इस तरह शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कुल छात्रों की संख्या 640 होगी।

महानिदेशक ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय फिलहाल बंद चल रहे है और आगामी 16 अप्रैल, 2025 को पुनः खुलेंगे। अटल आवासीय विद्यालयों में अटल आवासीय समिति बनायी गयी है, जिसमें अनुमोदित संख्या के अनुरूप टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपलब्ध है। नए सत्र में छात्र-छात्राओं का उनके गुरूजनों की ओर से भव्य स्वागत किया जायेगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षार्थियों की सुविधाओं का विद्यालय परिवार पूरा ख्याल रखेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story