सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए समय से नवीनीकरण करायें श्रमिक

WhatsApp Channel Join Now
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए समय से नवीनीकरण करायें श्रमिक


अटल आवासीय विद्यालय में आवेदन प्रक्रिया शुरू

लखनऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को अपने श्रमिक पंजीकरण कार्ड का नवीनीकरण कराना होगा।

अपर श्रमायुक्त लखनऊ क्षेत्र कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि श्रमिक अपने लेबर/श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण नजदीकी सीएससी ई-डिस्ट्रिक्ट सेंटर, C.S.C. e-gov सेंटर अथवा बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in के माध्यम से करा सकते हैं।

शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-06 एवं कक्षा-09 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित की जा रही है। आवेदन कार्यालय में ऑफलाइन तथा बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

इन योजनाओं में मिल रहा लाभ बोर्ड द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं में कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, सन्त रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना तथा अटल आवासीय विद्यालय योजना शामिल हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत श्रमिकों की पुत्रियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता, सन्तानों के जन्म पर पौष्टिक आहार के लिए सहयोग, कक्षा-01 से उच्च शिक्षा तक छात्रवृत्ति, गंभीर बीमारी की स्थिति में उपचार व्यय की प्रतिपूर्ति, मृत्यु अथवा दिव्यांगता की दशा में आश्रितों को सहायता तथा कक्षा-06 से कक्षा-12 तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाती है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story