अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 13 मार्च को होगी : सहायक श्रमायुक्त

अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 13 मार्च को होगी : सहायक श्रमायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 13 मार्च को होगी : सहायक श्रमायुक्त




हरदोई,08 फरवरी(हि.स.)। अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है। 16 फरवरी के स्थान अब 13 मार्च 2024 को प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी। ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 06 फरवरी के स्थान पर 23 फरवरी नियत की गयी है।

यह जानकारी सहायक श्रमायुक्त डा.संजय कुमार लाल ने गुरुवार को दी है। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से संचालित अटल आवासीय विद्यालय ग्राम सिठौली कलां व मोहन लालगंज लखनऊ में शैक्षिणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा-6 तथा कक्षा-9 में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी।

उन्होंने कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से आच्छादित बच्चों के अभिभावकों से कहा कि ऐसे बच्चों के अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा-6 तथा कक्षा-9 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र 23 फरवरी 2024 तक सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, सिनेमा चौराहा में जमा करें तथा आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से सम्पर्क करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अंबरीश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story