सड़क हादसे में सहायक जेई की मौत

सड़क हादसे में सहायक जेई की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में सहायक जेई की मौत


मीरजापुर, 18 जून (हि.स.)। लखनऊ से वापस लौटते समय सोमवार की देर रात कार सवार नगर पालिका मीरजापुर के आउटसोर्सिंग कर्मचारी सहायक जेई पद पर तैनात आयुष जायसवाल की मौत हो गई। कार में सवार अन्य दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जेई की असमायिक मौत पर नपाकर्मियों ने शोक व्यक्त किया।

लखनऊ से वापस लौटते समय कार डिवाइडर से टकरा जाने के कारण पलट गई। घटनास्थल पर ही आयुष की मौत हो गई। उनके साथ सवार दो लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौत की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, पूर्व नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, सभासद राम यादव, जलकल अभियंता सुधीर वर्मा, कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव, जेई जटा शंकर पटेल सहित पालिका के सभासदों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने उनकी असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story