बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र की एक अरब 13 करोड़ की संपत्ति जब्त

बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र की एक अरब 13 करोड़ की संपत्ति जब्त
WhatsApp Channel Join Now
बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र की एक अरब 13 करोड़ की संपत्ति जब्त


बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र की एक अरब 13 करोड़ की संपत्ति जब्त


भदोही, 28 मार्च (हि.स )। पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र की चल-अचल संपत्ति को जब्त करने का सिलसिला जारी है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गुरुवार को नई दिल्ली और प्रयागराज में तीन बहुमंजिला इमारत को कुर्क किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत एक अरब 13 करोड़ 05 लाख रुपये है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट सभाराज सिंह ने 15 मार्च को पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र की दिल्ली स्थित दो और प्रयागराज स्थित एक संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था। भदोही पुलिस ने दिल्ली और प्रयागराज पुलिस से संपर्क कर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर तीनों संपत्तियों को कुर्क कर लिया है।

जो संपत्तियां कुर्क की गयीं हैं वह सभी आपराधिक कृत्यों के जरिए हासिल की गई थी। नई दिल्ली स्थित अपने बेटे विष्णु मिश्र, दामाद हरिशंकर मिश्र और बेटी सीमा मिश्र के नाम यह संपत्ति खरीदी थी, जिसकी क़ीमत 78 करोड़ रुपये है। वहीं, जनपद प्रयागराज में साकेत अस्पताल के नाम से संचालित इमारत को भी कुर्क किया गया है। यह दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम बनवाया था। तीन मंजिला इमारत की कीमत 35 करोड़ पांच लाख रुपये है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाहुबली पूर्व विधायक के खिलाफ है गैंगस्टर एक्ट के कार्रवाई की गई है। विजय मिश्रा पर हत्या, लूट, बलात्कार, मारपीट संपत्ति हड़पने, जालसाजी जैसे भदोही और दूसरे जनपदों में करीब 83 अभियोग पंजीकृत है। वे गैंग लीडर का काम करते थे।

हिन्दुस्थान समाचार /प्रभुनाथ /दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story