गैंगलीडर शकील मास्टर की 69 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क, जब्तीकरण की हुई कार्यवाही

WhatsApp Channel Join Now
गैंगलीडर शकील मास्टर की 69 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क, जब्तीकरण की हुई कार्यवाही


फिरोजाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को गैगस्टर एक्ट में नामजद गैंगलीडर अभियुक्त शकील मास्टर की मूल्य 69 लाख 66 हजार 228 रूपये की चल व अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है। गैंगस्टर पर हुई इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

सीओ शिकोहाबाद अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत आदतन एवं संगठित होकर गम्भीर अपराधों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी के क्रम में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने राजस्व टीम के साथ थाना शिकोहाबाद पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे से सम्बन्धित शातिर अभियुक्त गैंगलीडर शकील मास्टर पुत्र खालिक उर्फ अब्दुल खालिद निवासी रूकनपुरा, थाना शिकोहाबाद की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ति मूल्य 69,66,228 रूपये को कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही है।

सीओ ने बताया कि अभियुक्त शकील मास्टर द्वारा लगातार अपराध कारित करते हुए अवैध धन अर्जित कर अवैध अचल सम्पत्ति अपने व अपने पुत्र मौहम्मद अकील के नाम क्रय की है, जिसका उपभोग अभियुक्त द्वारा किया जा रहा है। अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story