विधान सभा अध्यक्ष ने जल संसाधन दिवस पर दिया संदेश, पानी की एक-एक बूंद कीमती

विधान सभा अध्यक्ष ने जल संसाधन दिवस पर दिया संदेश, पानी की एक-एक बूंद कीमती
WhatsApp Channel Join Now
विधान सभा अध्यक्ष ने जल संसाधन दिवस पर दिया संदेश, पानी की एक-एक बूंद कीमती


लखनऊ, 10 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जल संसाधन दिवस पर पानी को लेकर लोगों के लिए संदेश दिया है। उन्होंने जल संरक्षण को लेकर जागरूकता करने और सामूहिक प्रयास किए जाने की बात कही है।

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जल संसाधन दिवस को लेकर लिखा कि आइए, प्रकृति के अनमोल जल संसाधनों के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाएं। जल की एक-एक बूंद कीमती है इसलिए इसका उपयोग विवेकपूर्ण हो, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story