विधानसभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की बैठक सम्पन्न

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की बैठक सम्पन्न


विधानसभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की बैठक सम्पन्न


महोबा, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की प्रथम उप समिति के द्वितीय अध्ययन दल की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अनूप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयाेजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति की बैठक में समिति द्वारा उत्तर प्रदेश जल निगम लिमिटेड, सीएनडीएस उत्तर प्रदेश, जल निगम नगरीय यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड तथा यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड और लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गईl जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि हर घर नल योजना तथा जनहित में पेयजल की जो परियोजनाएं प्रारंभ की गई हैं, उन्हें जल्द पूर्ण करके उनका जनप्रतिनिधियों के द्वारा शुभारंभ कराया जाए और पाइप लाइन डालने के काम के बाद सड़कों की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता युक्त पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सीएनडीएस के कार्यों की समीक्षा की और जिन परियोजनाओं में समय से कार्य पूर्ण नहीं हुआ है उनका विवरण प्रस्तुत करने एवं देरी का कारण भी स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के साथ ही खराब सड़कों की मरम्मत की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

समिति ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निर्धारित अवधि में विद्युत की उपलब्धता कराए जाने और खराब हुए ट्रांसफार्मरों तथा मरम्मत के बाद दोबारा खराब हुए ट्रांसफार्मरों की जानकारी हासिल की है। किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन समय से दिलाए जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, लघु उद्योग निगम एवं अन्य निगमो एवं उपक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निगमों के द्वारा जो कार्य किए जाएं उसमें समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए सभी सजगता से कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा समिति के सभी सदस्यों को फोटो व साल देकर सम्मानित किया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, सदस्य मानवेंद्र प्रताप सिंह, राहुल राजपूत, देवेंद्र, कीरत सिंह, जितेंद्र सिंह सेंगर, विधायक सदर राकेश गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश समेत संबंधित उपक्रमों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता मौजूद रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story