असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य पहुंचे वाराणसी, एयरपोर्ट पर स्वागत
वाराणसी,18 अगस्त (हि.स.)। असम और मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य रविवार को गृह जनपद वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राज्यपाल का स्वागत पिंडरा के भाजपा विधायक डॉ अवधेश सिंह, एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र रघुवंशी, सुरेश सिंह, जयप्रकाश दुबे,भाजपा के प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडेय सहित अन्य नेताओं ने किया। एयरपोर्ट के लाउंज में कुछ देर नेताओं से बातचीत के बाद राज्यपाल शहर के लिए रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।