असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई मंत्री सांसद और विधायक भी पहुंचे 

WhatsApp Channel Join Now
असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई मंत्री सांसद और विधायक भी पहुंचे 


बांदा, 27 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना प्रदेश के महामंत्री संगठन चन्द्रशेखर की माता जयंती देवी तिवारी के निधन के बाद उनके पैतृक गांव महुआ में भाजपा एवं आरएसएस के नेता श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँच रहे हैं।

बुधवार को राज्यपाल असम लक्ष्मण आचार्य ने महुआ पहुँचकर संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की दिवंगत मां को श्रद्धांजलि दी और परिवार से मिलकर शोक जताया। इसके अलावा, यूपी सरकार में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, नितिन अग्रवाल आबकारी मंत्री, बृजेश सिंह राज्य मंत्री लोक निर्माण, रजनी तिवारी राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, बलदेव औलख राज्य मंत्री कृषि, सुब्रत पाठक पूर्व सांसद कन्नौज, मंजू शिवाच विधायक मोदीनगर, कौशल राज शर्मा मंडल आयुक्त वाराणसी, महेश चतुर्वेदी जी अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश, बाबूलाल खराड़ी कैबिनेट मंत्री राजस्थान, चुन्नीलाल गरासिया सांसद, बालमुकुंद आचार्य विधायक, लुंबाराम चौधरी सांसद सिरोही, कैलाश मेघवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजस्थान, अरविंद मिलन राष्ट्रीय मंत्री, राम किशोर साहू क्षेत्रीय महामंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य विनोद पटेल एवं रमेश गौड कश्यप ने महुआ पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, राजभवन उपाध्याय,रामदयाल त्रिपाठी, अश्वनी अवस्थी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story