बहराइच हिंसा मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हटाए गये
बहराइच, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बहराइच हिंसा मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हटा दिए गये हैं। उन्हें पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया। वहीं, भाजपा विधायक की ओर से द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर की जिले में चर्चा हो रही है।
महाराजगंज कस्बे में बीती रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर दुर्गा प्रसाद तिवारी को बहराइच का नया एडिशनल एसपी बनाया गया है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
एफआईआर की हो रही चर्चा
महराजगंज में मूर्ति पर हुई पत्थरबाजी और राम गोपाल मिश्रा हत्याकांड के बाद अस्पताल चौराहे पर आक्रोशित भीड़ प्रदर्शन कर रही थी। जिसको लेकर अब भाजपा महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने भाजपा नगर अध्यक्ष समेत सात नाजमद व अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है, जो जिले में चर्चा का विषय बना गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।