एएसपी व सीओ मेविस टॉक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

WhatsApp Channel Join Now
एएसपी व सीओ मेविस टॉक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा


एएसपी व सीओ मेविस टॉक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा


बांदा, 5 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री मेविस टॉक के नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। रेलवे स्टेशन व प्रदर्शनी में भी पुलिस ने भ्रमण किया।

गश्त की शुरुआत बाबूलाल चौराहा से हुई, जो जिला परिषद, शंकर गुरु चौराहा, महेश्वरी मंदिर, सर्राफा बाजार समेत मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों से होकर गुज़री। अधिकारियों ने इन क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल को अतिरिक्त सतर्कता और मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

इसके बाद पुलिस टीम रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पहुंची, जहां यात्रियों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों की बारीकी से जांच की गई। अधिकारियों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सुरक्षा व्यवस्थाओं का धरातलीय निरीक्षण किया।

तत्पश्चात जीआईसी ग्राउंड स्थित प्रदर्शनी में गश्त कर सुरक्षा प्रबंधों का विस्तृत अवलोकन किया गया। इस दौरान अधिकारीगण ने आमजन से संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा संबंधी अपेक्षाओं, समस्याओं को सुना और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए जागरूक किया।

सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक ने बताया कि इस व्यापक गश्त अभियान के माध्यम से पुलिस ने न सिर्फ अपराध नियंत्रण का सख्त संदेश दिया, बल्कि पुलिस-जनसामान्य को भयमुक्त कर सुरक्षा के प्रति भरोसे को और मजबूत करने का कार्य किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story