अशरफ की फरार पत्नी जैनब के घर हुई कुर्की

अशरफ की फरार पत्नी जैनब के घर हुई कुर्की
WhatsApp Channel Join Now
अशरफ की फरार पत्नी जैनब के घर हुई कुर्की


प्रयागराज, 03 दिसम्बर (हि.स.)। अशरफ की पत्नी जैनब सहित उसके घर वालों पर वक्फ की प्रॉपर्टी बेचने को लेकर मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही जैनब के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अशरफ की पत्नी फरार चल रही है। अशरफ की पत्नी जैनब के धूमनगंज, हटवा स्थित घर की आज कुर्की की गई।

रविवार को बड़ी संख्या में फोर्स के साथ हटवा पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जैनब के घर की कुर्की की। पुलिस जब कुर्की के लिए पहुंची तो मकान में कोई सामान नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि कोर्ट से अनुमति लेकर धारा 83 के तहत कुर्की की गई।

गौरतलब है कि विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा कर्मियों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम हसन, साबिर और अरमान भी नजर आए थे। असद और गुलाम हसन को पुलिस ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया था। गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान फरार चल रहे हैं। तीनों के ऊपर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। शनिवार को गुड्डू मुस्लिम और साबिर के घर की कुर्की हुई थी। गुड्डू मुस्लिम के चकिया स्थित चकनिरातुल और धूमनगंज के मरियाडीह स्थित साबिर के घर की कुर्की की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story