एनसीजेडसीसी के प्रभारी निदेशक बने आशीष गिरि
प्रयागराज, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के निवर्तमान निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा को साेमवार काे भावभीनी विदाई दी गयी। प्रो. शर्मा के स्थान पर पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र में कार्यरत आशीष गिरि (निदेशक) को एनसीजेडसीसी का प्रभारी निदेशक बनाया गया है। सोमवार को उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया।
आशीष गिरि ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। वह गुरु दिनेंद्र चौधरी के शिष्य हैं और उन्हें ऑल इंडिया रेडियो से ए ग्रेड लोक कलाकार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कई वर्षों तक ऑल इंडिया रेडियो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार के साथ कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्य किया। लेखक, कवि, नाटक लेखक के रूप में काम किया और उन्हें भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा रेडियो प्ले के सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
उन्होंने बंगाल की लोक संस्कृति, लोक संगीत, लोक रंगमंच और ग्रामीण कलाओं के साथ-साथ उपन्यास, लघु कथाओं का संग्रह, कविताओं की पुस्तक पर शोध कर 30 से अधिक प्रकाशन लिखे हैं। जीबनानंद पुरस्कार, साहित्य कला व समाज सम्मान, कवि नित्यानंद पुरस्कार, आचार्य प्रफुल्ल चंद्र पुरस्कार, शिल्पायन सम्मान, सृजनी सम्मान और अन्य प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।