भाजपा विधायक आशुतोष टंडन की अस्थियां गंगा में प्रवाहित, छोटे भाई ने पिंडदान किया
वाराणसी, 13 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और उप्र के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपालजी' की अस्थियां सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा के धारा में प्रवाहित की गई। भाजपा विधायक के भाई अमित टंडन ने अस्थियों के विसर्जन के पूर्व घाट पर विधि विधान से कर्मकांडी ब्राह्मणों की देखरेख में पिंडदान किया। इस दौरान पूर्व विधायक के परिजन,पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल सहित पार्टी के नेता भी मौजूद रहे। पिंडदान के बाद अमित टंडन ने बजड़े पर सवार होकर गंगा के मध्य धारा में नम आंखों के बीच भाई की अस्थियां विसर्जित की।
गौरतलब हो कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक आशुतोष टंडन 'गोपालजी' का बीते 09 नवम्बर को निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे और कैंसर से ग्रसित थे। भाजपा के दिग्गज नेता रहे पिता लालजी टंडन की विरासत को संभालते हुए आशुतोष टंडन ने वर्ष 2012 में पहली बार चुनाव लड़ा। उत्तरी विधानसभा सीट पर चुनाव में पहली बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2014 में कलराज मिश्र लखनऊ के सांसद बने, जिसके कारण पूर्वी विधानसभा सीट रिक्त हुई। उपचुनाव में गोपालजी ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। वर्ष 2017 में फिर से वह चुनाव लड़े और सफलता हासिल की। जीत के बाद प्रदेश के योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं नगर विकास मंत्री का दायित्व सौंपा गया। पांच साल तक कैबिनेट मंत्री के तौर पर उन्होंने समाज की सेवा की। वर्ष 2022 के चुनाव में भी गोपालजी ने जीत हासिल की। हालांकि उन्हें मंत्री पद नहीं मिला। इसकी वजह गोपाल जी का स्वास्थ्य भी रहा।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन 21 जुलाई वर्ष 2020 में गोलोकवासी हो गए। अपने पिता के बेहद करीब गोपालजी उनके निधन के बाद से ही बीमार पड़ गए। तीन माह से उनका इलाज जारी था। बीच में स्वास्थ्य लाभ मिलने पर उन्हें घर भी लाया गया। फिर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वापस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। गोपालजी की एक बेटी तीरू टंडन है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।