प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होते ही पटाखा फोड़ रामभक्तों ने जतायी खुशी, सीता-राम की गूंज

प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होते ही पटाखा फोड़ रामभक्तों ने जतायी खुशी, सीता-राम की गूंज
WhatsApp Channel Join Now
प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होते ही पटाखा फोड़ रामभक्तों ने जतायी खुशी, सीता-राम की गूंज


प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होते ही पटाखा फोड़ रामभक्तों ने जतायी खुशी, सीता-राम की गूंज


लखनऊ, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होते ही चारों तरफ पटाखे फोड़कर लोगों ने खूब जश्न मनाया। जगह-जगह जुलूस निकाले गये। लोग भक्तिधुन में झुमते हुए सड़कों पर खुशियां इजहार करते रहे। जगह-जगह भंडारा में भक्तों की भीड़ लगी रही।

पूरे शहर में सुबह से ही तैयारी थी। जगह-जगह बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीन भी लगी थी। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना पूरी की और प्रभु के आंख की पट्टी हट गयी। वैसे ही लोग सड़कों पर निकल आये और रामधुन पर लोग थिरकने लगे। जुलूस की शक्ल में लोग जय श्रीराम, सीता-राम का नारा लगाते हुए एक-दूसरे को बधाई देते नजर आये।

कैसरबाग चौराहे के चारों तरफ भंडारे चलते रहे। सबसे ज्यादा उत्साह व्यापार संगठनों ने दिखाया। शहर में जगह-जगह भंडारे चलते रहे। भक्तों को रोक कर प्रसाद लेने के लिए आग्रह करते रहे। भंडारों में हर जगह काफी भीड़ भी देखी गयी। दीपोत्सव से ज्यादा आज लोगों में उत्साह दिख रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story