जनता के प्रतिनिधि के तौर पर जनता के साथ जुड़कर कार्य करें : राज्यपाल
लखनऊ, 24 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से सोमवार को राजभवन में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2023 बैच के परिवीक्षाधीन 16 प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुलाकात की। राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद कर उन्हें कर्तव्य बोध के लिए प्रोत्साहित किया व जन शिकायतों के युक्तियुक्त निस्तारण के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने उपस्थित अधिकारियों से गांव भ्रमण, महिलाओं, बेटियों की स्थिति, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति देखकर उसमे आवश्यक सुधार के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा किसी भी योजना के लिए स्वीकृत अनुदान का समुचित उपयोग करें। केंद्र व राज्य सरकार की निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें व हमेशा अपना सर्वोत्तम करने की कोशिश करें। कार्यस्थल जनपद या तहसीलों में एक भी बच्चा विद्यालय में नामांकन से वंचित न हो, इस बात का विशेष प्रयास किया जाए। अच्छे कार्यों से प्रेरित होकर प्रभावी ढंग से कार्य करें। किसी भी कार्य के लिए निर्धारित नियमों का गहराई से अध्ययन कर संबंधित फाइलों को पढ़ें तथा सक्रियता से कार्य करें।
राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के प्रतिनिधि के तौर पर जनता के साथ जुड़कर कार्य करें। किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें। जनपदों में दसवीं कक्षा से ऊपर के बच्चों को जेल व वृद्धाश्रम का भ्रमण कराएं, जिससे वे अपराध न करने के प्रति प्रेरित हों और उनमें माता-पिता के प्रति सेवा भाव की भावना का विकास हो।
जेल और वृद्धाश्रम को उन्होंने समाज के साथ जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को भ्रष्टाचार मुक्त तथा पारदर्शिता पूर्ण कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया और हर वर्ष अपने कार्यानुभवों को पुस्तक रूप में संकलन हेतु प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।