IAS अरविन्द कुमार मिश्र ने ग्रहण किया अपर निदेशक, सूचना का कार्यभार
Jul 26, 2025, 12:19 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
लखनऊ। नवनियुक्त अपर निदेशक, सूचना अरविन्द कुमार मिश्र (आई.ए.एस.) ने लखनऊ स्थित सूचना निदेशालय में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री मिश्र इससे पूर्व फर्रूखाबाद जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
उन्होंने अपने करियर के दौरान मुजफ्फरनगर में अपर जिला मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न जनपदों में महत्वपूर्ण शासकीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। श्री मिश्र के अनुभव और प्रशासनिक क्षमता को देखते हुए उनके इस नए दायित्व से सूचना विभाग को और सुदृढ़ करने की उम्मीद की जा रही है।

