उत्तर प्रदेश पत्रकार कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष बने अरुण कुमार सोनकर

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश पत्रकार कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष बने अरुण कुमार सोनकर


--संगठन के सचिव बलराम शुक्ला ने जारी किया मनोनीत पत्र

प्रयागराज, 28 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पत्रकार कल्याण परिषद संगठन ने अरूण कुमार सोनकर को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। पत्रकारों ने उनके मनोनयन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

संगठन के अध्यक्ष राशिद जमाल की अध्यक्षता तथा सचिव बलराम शुक्ला के मार्गदर्शन में शनिवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में बैठक की गयी। जिसमें अरूण कुमार सोनकर को सर्वसम्मति से प्रवक्ता पद से उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। बलराम शुक्ला ने कहा कि प्रवक्ता पद पर रहते हुए अरुण कुमार सोनकर ने पत्रकारों के हितों के लिए पूरी निष्ठा से निरन्तर संघर्षशील रहकर देश-प्रदेश के पत्रकारों को अपने कार्यप्रणाली से प्रभावित किया है। आशा एवं उम्मीद है कि उपाध्यक्ष पद का भी वह निर्वहन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि देश-प्रदेश के पत्रकारों के हित के लड़ाई में अरुण कुमार सोनकर का सर्वाधिक योगदान रहा है। इन्होंने रेलवे की नई विज्ञापन नीति पर भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है।

अध्यक्ष राशिद जमाल ने बताया कि अरुण सोनकर के पत्रकार जगत में कदम रखते ही भविष्य दिखाई दिया कि एक दिन ये अच्छे कार्य तेज गति से करेगें। श्री सोनकर इलाहाबाद एक्सप्रेस के प्रधान सम्पादक और मान्यता प्राप्त पत्रकार भी हैं और आज वे हमारे संगठन के उपाध्यक्ष बने। शुभकामना संदेश देने वालों में राशिद जमाल, बलराम शुक्ला (सचिव), काशी केसरवानी, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, संदीप वालिया, अनूप मिश्रा, अरविन्द पाण्डेय, राजीव सिंह, सतीश मिश्रा, राजेश भागवत शुक्ला, शाह आलम, रवि भूषण पाण्डेय, अमित निगम, शुभम मालवीय तथा नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश की प्रयागराज ईकाई से कमल श्रीवास्तव, कुन्दन श्रीवास्तव, अमरदीप चौधरी, सुशील चौधरी, दूधनाथ पाण्डेय, परवेज आलम सहित अन्य जिलों के पत्रकार साथियों ने बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story