संघ की समन्वय बैठक में शामिल होंगे अरूण कुमार

लखनऊ,19 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह अरूण कुमार लखनऊ पहुंच चुके हैं। वह आज चिनहट के देवारोड स्थित होटल आयुष्मान ग्रैंड में संघ की समन्वय बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में सह सरकार्यवाह सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे।
समन्वय बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल भी हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और इससे जुड़े विविधि संगठनों के दोनों क्षेत्रों यानि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।