एआरटीओ ने झांसी-कानपुर हाईवे पर गैरजनपद की छह ऑटो का काटा चालान
जालौन, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कालपी कोतवाली क्षेत्र स्थित झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एआरटीओ ने दूसरे जिले की छह सीएनजी ऑटो के चालान किए हैं। एक ओवरलोड ट्रक का भी चालान हुआ है।
एआरटीओ राजेश कुमार ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कानपुर देहात की सीएनजी ऑटो कालपी नगर के झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रही है। इन वाहनों का परमिट सिर्फ कानपुर देहात का है और वह जालौन की सीमा चल रहे हैं।
इस शिकायत को संज्ञान में लेकर रविवार की सुबह छह सीएनजी ऑटो का चालान किया है। इस दौरान एक ओवरलोड ट्रक का भी चालान हुआ है। साथ ही ऑटो चालाकों को निर्देश दिए हैं कि जिस जिले का जहां तक परमिट हो वहां पर चलाये।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।