कलाकारों की प्रतिभा को मिलेगा सम्मान, बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए करें आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
कलाकारों की प्रतिभा को मिलेगा सम्मान, बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए करें आवेदन


मीरजापुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी, गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावन गायक जिनकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ ने पात्र महानुभावों से आवेदन मांगा है।

उत्तर प्रदेश संस्कृति निदेशालय के निदेशक ने कहा है कि निर्धारित पात्रता के अनुसार बेगम अख्तर पुरस्कार 2023-24 के लिए कलाकार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि भी उत्तर प्रदेश होना चाहिए। कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद के मानदंडों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए। यह पुरस्कार कलाकार के क्षेत्र में संपूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जाएगा, न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए। बेगम अख्तर पुरस्कार का उद्देश्य दादरा, ठुमरी के क्षेत्र में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक हों, जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट आयाम स्थापित किया हो और राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हो, को सम्मानित करना है।

बेगम अख्तर पुरस्कार सम्बन्धी नियमावली एवं निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की बेबसाइट http://upculture.up.nic.in पर देखा जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2023 शाम पांच बजे तक निर्धारित है। कलाकार को आवदेन पत्र जिला सूचना कार्यालय मीरजापुर में जमा करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story