देवी गीत की प्रस्तुति कर कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध

WhatsApp Channel Join Now
देवी गीत की प्रस्तुति कर कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध


- शारदीय नवरात्र मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करती विधायक छानबे

मीरजापुर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल के रोडवेज परिसर में उत्तर प्रदेश विंध्य तीर्थ विकास परिषद (पर्यटन/संस्कृति विभाग) एवं जिला प्रशासन की ओर से आयोजित नौ दिवसीय विंध्य महोत्सव के छठवें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ छानबे विधायक रिंकी कोल ने मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात विधायक छानबे व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को देवी चित्र, चुनरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमोँ में मीरजापुर के देवी मौर्या, कुमकुम आर्दश, सूरज कुमार, प्रवीण कुमार मिश्र, अमरनाथ शुक्ला़ व राममिलन ने देवीगीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्काउट/एनसीसी (माध्यमिक शिक्षा) की ओर से दुर्गा महिमा पर आधारित लघु नाटिका व नृत्य प्रस्तुत किया गया। अनुमेहा गुप्ता लखनऊ लोकगायन एवं लखनऊ के ही ध्रुव इंटरटेेंटमेट की ओर से मुरलीधर गोपाल पर प्रस्तुत कर लोगाें का मनोरंजन कराया।

कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी, संजय श्रीवास्तव, रक्षा ऊमर ने किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिवप्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story