कलाकार अपनी तूलिका से जीवन के पहलुओं में रंग भरता है : हरगोविन्द कुशवाहा
- दो दिवसीय राष्ट्रीय पेंटिंग प्रर्दशनी फेस टू फेस का हुआ आयोजन
झांसी,02 दिसंबर(हि.स.)। राजकीय संग्रहालय एवं मणिकर्णिका आर्ट गैलरी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय पेंटिंग प्रर्दशनी फेस टू फेस का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न भागो मदुरै, बंगलोर, असम आदि की पेंटिंग इसमें सम्मिलित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा एवं गेस्ट ऑफ ऑनर नरेश अग्रवाल, डा सुनीता ने दीप प्रजवल्लित कर किया।
अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि हरगोविन्द कुशवाहा ने कहा कि वास्तव में कलाकार अपनी कला के माध्यम से समाज के उन दृश्यों को दिखाता है जो आम आदमी आपनी नजर से देख नहीं पाता है। कलाकार अपनी तूलिका से जीवन के विभिन्न पहलुओं में रंग भरने का कार्य करता है। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने यह भी कहा है राजकीय संग्रहालय द्वारा किया जा रहा है कार्यक्रम निश्चित रूप से सराहनीय है और कलाकारों को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना और उनकी कला का प्रदर्शन करना निश्चित रूप से एक पुनीत कार्य है।
कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर नरेश अग्रवाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि कलाकार कला के माध्यम से जीवंत जीवन को सबके सामने प्रस्तुत करता है और कलाकार की यह कला निश्चित रूप से वदंनीय है। डा सुनीता ने प्रदर्शनी में लगी पेंटिंग एवं कलाकारों को सराहते हुए उपस्थित सभी कलाकारों को बधाई दिया और कहा कि इस तरह के आयोजन निरन्तर होने चाहिए।
राजकीय संग्रहालय के उप निदेशक डा मनोज कुमार गौतम ने कहा कि इस तरह के आयोजन एवं कलाकारों के लिए संग्रहालय एवं संग्रहालय परिवार निरन्तर अवसर प्रदान करता रहेगा जिससे कि कलाकारों की प्रतिभा निखर कर सबके समक्ष आए। कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई के वंशज अरूण राव नेवालकर एवं योगेश राव नेवालकर की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर उनका सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह मणिकर्णिका आर्ट की निदेशक श्रीमती कामिनी बघेल ने भेंट किया।
इन्होंने किया प्रतिभाग
प्रदर्शनी में बंगलोर से अमृता तिवारी, गौरी शंकर, शरद नारायण हूदर, डा पुष्पा अग्रवाल छत्तीसगढ. तमिलनाडू से कृष्णा कुमार दुबे, गुजरात से जय राठोैर, मुम्बई से शुभ्रा गुप्ता, गुवाहटी से मिली सोनी, नई दिल्ली से पूनम सिंह एवं झांसी से किशन सोनी, सुमन द्विवेदी, जगदीश लाल, सुनील मिश्रा, स्वपनिल गौतम, शिखा सिंघल, वंदना अग्रवाल, दिलीप कुमार, कुसुमलता, नीलम सारगी, कुति हरिराम, सुनीता, रागिनी सोनी, मुईन अख्तर, मधु श्रीवास्तव आदि ने प्रतिभाग किया।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।