भगवान श्रीराम पर अमर्यादित कमेंट करने वाला गिरफ्तार

भगवान श्रीराम पर अमर्यादित कमेंट करने वाला गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
भगवान श्रीराम पर अमर्यादित कमेंट करने वाला गिरफ्तार


फिरोजाबाद, 25 अप्रैल (हि.स.)। थाना खैरगढ़ पुलिस टीम ने गुरुवार को इंस्टाग्राम आईडी से भगवान श्रीराम पर अमर्यादित कमेन्ट कर सौहार्द बिगाड़ने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, एक्स (ट्विटर) आदि पर अफवाह फैलाने वालों एवं शांति सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना प्रभारी खैरगढ़ ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम आईडी से भगवान श्रीराम पर अमर्यादित कमेंट करने वाले अभियुक्त आसन्ज पुत्र जयवीर निवासी बुधरई थाना खैरगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story