बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों की गिरफ्तारी, सियासत में उबाल

बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों की गिरफ्तारी, सियासत में उबाल
WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों की गिरफ्तारी, सियासत में उबाल


—जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी : रविन्द्र जायसवाल

वाराणसी, 31 दिसम्बर( हि.स.)। आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद रविवार को सर्द मौसम में भी सियायत उबलने लगी है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों के राजनीतिक दल से जुड़ाव के बाद विरोधी दल सीधे केन्द्र और प्रदेश सरकार पर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से लगातार निशाना साध रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन चुका है, जिसके ज़िम्मेदार भाजपा नेता ही हैं। आज भाजपा सरकार में महिला सशक्तिकरण के नारे जैसे 'नारी-वन्दन', एंटी रोमियो और 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' केवल हवा-हवाई है, जबकि आज बेटियों को भाजपाईयों से बचाने की ज़रूरत है। महिला सशक्तिकरण का दिखावा करने वाली पार्टी का असली चेहरा पुनः जनता के सामने आ गया है। सपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व राज्यमंत्री मनोज राय धूपचंडी ने गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ कठोर सजा की मांग की है।

कांग्रेस के स्थानीय महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उस समय इस घटना में एबीवीपी के सदस्यों पर आरोप लगाए थे। जिस पर प्रदेश शासन के इशारे पर अजय राय के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। अब जब आरोपी पकड़े गए तो पार्टी के नेताओं का आरोप सही निकलर। आरोपित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ही निकले। महानगर अध्यक्ष चौबे ने मांग किया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस हो व शासन - प्रशासन उनसे माफी मांगे। साथ ही बीएचयू के उन सभी छात्रों पर से मुक़दमे वापस हो,जो पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन में शामिल हो। तीनो आरोपियों के घर मुख्यमंत्री बुलडोजर चलवाये।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आरोपितों के गिरफ्तारी के बाद सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले और कोई नहीं वरन भाजपा के कुणाल पांडेय महानगर आईटी के संयोजक,सक्षम पटेल जो दिलीप पटेल ( काशी प्रांत) के अध्यक्ष हैं, उनका पीए है ।

उधर,इस मामले में प्रदेश के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी कहीं के भी हो दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story