तकनीकी खराबी से रुकी नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत के यात्रियों के लिए किया प्रबंध
प्रयागराज, 09 सितम्बर (हि.स.)। सोमवार को गाड़ी संख्या 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस भरथना स्टेशन से 09ः01 बजे पास होने के बाद गाड़ी के पेंटों में तकनीकी खराबी आ गई। यह गाड़ी भरथना-साम्हो के मध्य रुक गयी। गाड़ी में तकनीकी टीम द्वारा खराबी को ठीक करने के लिए निरंतर प्रयास किये गए। इसी दौरान सराय भूपत स्टेशन से एक राहत इंजन साईट पर भेजा गया और गाड़ी को खींचकर भरथना स्टेशन पर लाया गया।
पीआरओ अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गाड़ी के यात्रियों को गाड़ी संख्या 22426 आनंद विहार-अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस से 300 यात्रियों को 12ः28 बजे, गाड़ी 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी से 580 यात्रियों को एवं गाड़ी 12816, नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस से शेष बचे 20 यात्रियों कानपुर के लिए भेज दिया गया। यात्रियों को कानपुर से वाराणसी भेजने के लिए एक विशेष गाड़ी का प्लेटफार्म 5 पर इंतजाम किया गया। यह गाड़ी वंदे भारत के यात्रियों को लेकर 14.46 बजे वाराणसी के लिए रवाना हुई। इस दौरान आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों की खान-पान सम्बन्धी सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त प्रबंध किये गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।