प्रधानमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना में 54,833 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था : कौशल विकास मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना में 54,833 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था : कौशल विकास मंत्री


लखनऊ, 20 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत सत्र 2024-25 में 54,833 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बीते छह वर्षों में 15.25 लाख युवाओं को निःशुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें से 5.71 लाख युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा गया है।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'नए उत्तर प्रदेश' के संकल्प को गति देने वाला हैं। जिससे प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर बड़े पैमाने पर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।

कौशल विकास मंत्री ने कहा कि अप्रेंटिस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अभी तक 2,54,335 युवाओं को उद्योगों और एमएसएमई में प्रशिक्षण के साथ रोजगार के अवसर मिले हैं। वर्तमान में 286 राजकींय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में विभिन्न व्यवसायों के लिए 1,90,064 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। विशेष रूप से 47 आईटीआई में महिला शाखाएं संचालित की जा रही हैं। 12 आईटीआई पूरी तरह से महिलाओं के लिए समर्पित हैं। जिससे महिलाओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story