बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में दिव्यांगों के दर्शन के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था

WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में दिव्यांगों के दर्शन के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था


—सावन माह की तैयारियां,महिला और पुरुष की लगेगी अलग कतार,छात्रों के लिए अलग व्यवस्था

वाराणसी,19 जुलाई (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में सावन माह की तैयारियां अंतिम दौर में है। मंदिर में सावन माह के पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की पूरी तैयारी की गई है। पूरे माह श्रावण महोत्सव मनाने के साथ मन्दिर में दर्शन के लिए महिला एवं पुरुष की अलग-अलग लाइन की व्यवस्था रहेगी। साथ ही विश्वविद्यालय के कर्मचारियों एवं छात्रों के लिये अलग लाइन लगेगी। मंदिर प्रशासन के अनुसार 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच पड़ने वाले किसी भी रविवार और सोमवार को अथवा अन्य किसी भी दिन में अत्यधिक भीड़ बढ़ जाने पर गर्भगृह में यजमानों का रूद्राभिषेक पूजन नहीं कराया जायेगा। श्रावण महोत्सव में मंदिर आने वाले दिव्यांग जनों को दर्शन कराने के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। साथ ही फर्स्ट एड बाॅक्स, शीतल जल आदि की भी व्यवस्था की गयी है। मन्दिर प्रतिदिन प्रातः 4 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक एवं अपरान्ह 1 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story