प्रदेश की जेलों में नवरात्रि पर बंदियों के लिए की गयी फलाहार की व्यवस्था
लखनऊ, 03 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की जेलों में शारदीय नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले बंदियों के लिए विशेष फलाहार और खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई है।
कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश की सभी जेलों में बंदियों के लिए नौ दिनों के व्रत के दौरान जलपान हेतु फलाहार और भोजन के लिए उपयुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस सम्बंध में महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।