संतानहीन दम्पत्तियों के चेहरे पर मुस्कराहट देखना एक सुखद अनुभूति : डॉ वंदना बंसल
-अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर ने मनाया 24वां स्थापना दिवस
प्रयागराज, 18 दिसम्बर (हि.स.)। जीवन ज्योति हॉस्पिटल स्थित अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर का 24वां स्थापना दिवस सोमवार को आयोजित हुआ। जिसमें हॉस्पिटल की निदेशक व आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ वंदना बंसल ने कहा कि सफल इलाज के बाद जब हम संतानहीन दम्पतियों के चेहरे पर मुस्कराहट देखते हैं तो एक सुखद अनुभूति होती है। इस दौरान उन्होंने अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के 24 साल की गौरवपूर्ण यात्रा को साझा भी किया।
डॉ. वंदना बंसल ने कहा कि हम ऐसे लोगों का जीवन बदलने का प्रयास करते हैं। जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. ए.के बंसल के साथ व उनकी प्रेरणा से शुरू हुई यह यात्रा बहुत ही संतोषजनक व सुखद है। आज से 24 वर्ष पूर्व प्रयागराज जैसी जगह पर टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में सुविधा लाना बहुत कठिन था, लेकिन आज उसी का परिणाम है कि यहां पर भारत के विभिन्न प्रदेशों से ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, दुबई आदि से भी यहां पर निःसंतान दम्पतियों का सफलतापूर्वक इलाज हुआ है।
उन्होंने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि आज हमारी टीम में डॉ. अर्पित बंसल व पूजा बंसल, इंटरवेंशनल रेडियोलाजिस्ट डॉ हर्षित बंसल व बाल्य रोग विशेषज्ञ व जेनेटिक एक्सपर्ट डॉ साक्षी आर बंसल भी हैं। हम निरंतर प्रयासरत रहते हैं कि अपनी गुणवत्ता को न ही सिर्फ बनाकर रखें बल्कि इसको और बेहतर करते जाएं।
इस मौके पर फॉग्सी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. गीतेन्द्र शर्मा, एडवांस्ड लेप्रोस्कोपी कैंसर सर्जन व मेल इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. अर्पित बंसल व पूजा बंसल, वरिष्ठ चिकित्सकडॉ. आलोक खरे, डॉ. अजय गोपाल, डॉ. मूल नारायण वर्मा, डॉ. आर के शर्मा, डॉ. विशाल श्रीवास्तव, डॉ. अंजुला सहाय, डॉ. आशीष राय और डॉ. मीतू कपूर भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/विद्याकांत/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।