रेलवे ट्रैक पर मिला आर्मी जवान का शव, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Channel Join Now
रेलवे ट्रैक पर मिला आर्मी जवान का शव, पुलिस जांच में जुटी


मीरजापुर, 08 मार्च (हि.स.)। शनिवार को पड़री थाना क्षेत्र के झिगुरा और मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बीच एक हादसे में 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पड़री थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। हालांकि, शव के पास से एक आईकार्ड बरामद हुआ, जिससे पता चला कि मृतक आर्मी जवान था। पुलिस ने सम्बंधित सैन्य विभाग को सूचना भेज दी है ताकि जवान की पहचान की जा सके।

पुलिस का अनुमान है कि युवक ट्रेन से गिरने के कारण हादसे का शिकार हुआ होगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story