जिले में अपराधियों, भूमाफिया पर लगाम लगाने के लिए काम करूंगा : एसएसपी

जिले में अपराधियों, भूमाफिया पर लगाम लगाने के लिए काम करूंगा : एसएसपी
WhatsApp Channel Join Now
जिले में अपराधियों, भूमाफिया पर लगाम लगाने के लिए काम करूंगा : एसएसपी












- पत्रकारों से बोले नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल

मुरादाबाद, 29 जून (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद में अपराधियों, भूमाफिया और भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लिए काम करूंगा। फरियादियों की समस्याओं का अविलंब समाधान होगा। यह बातें मुरादाबाद के नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में कहीं।

जिले के नए एसएसपी सतपाल अंतिल वर्ष 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अभी तक प्रतापगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। एसएसपी ने शुक्रवार को मुरादाबाद में चार्ज ग्रहण कर लिया था। मुरादाबाद के अब तक कप्तान रहे हेमराज मीणा का ट्रांसफर आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक के पद पर हुआ है।

नवागत एसएसपी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता होगी। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कराने व जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण पर वह जोर देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story