मिल्कीपुर की उधैला झील के सौन्दर्यीकरण के लिए 3.81 करोड़ रूपये स्वीकृत

WhatsApp Channel Join Now
मिल्कीपुर की उधैला झील के सौन्दर्यीकरण के लिए 3.81 करोड़ रूपये स्वीकृत


लखनऊ, 04 अक्टूबर (हि.स.)। अयोध्या के मिल्कीपुर में उधैला झील है, जहां बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है। झील की खूबसूरती और मेहमान पक्षियों को देखने बहुतायत पर्यटकों का आना होता है। इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड यहां पर्यटक सुविधाएं विकसित कर रहा है। इसके लिए 3.81 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने दी। उन्हाेंने बताया कि इसमें किड्स प्ले एरिया, घाट का निर्माण, कैंटीन, कॉटेजेज, पार्किंग, प्रवेश द्वार, गार्ड रूम, टिकट काउंटर, टीला, नेचर ट्रेल आदि का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म का हब है। इसी कड़ी में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या इको पर्यटन के क्षेत्र में भी पर्यटकों को आकर्षित करेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड ने तैयारियां कर ली है। लगभग चार करोड़ रुपए की राशि से मिल्कीपुर स्थित उधैला झील के आसपास पर्यटन सुविधाओं का विकास कराया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story