मिर्जापुर स्टेशन पर पीएम भारतीय जनऔषधि केंद्र के लिए मांगे गए आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
मिर्जापुर स्टेशन पर पीएम भारतीय जनऔषधि केंद्र के लिए मांगे गए आवेदन


प्रयागराज, 10 जून (हि.स.)। प्रयागराज मण्डल ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दवाओं की सुविधा उपलब्ध करने के लिए ’वांछनीय यात्री सुविधा’ के अंतर्गत प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के रखरखाव एवं संचालन के लिए निविदा आमंत्रित की हैं।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को दी। उन्हाेंने बताया कि यह प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) सर्कुलेटिंग एरिया, कॉन्कोर्स जैसे सुविधाजनक स्थान पर पर 120-130 वर्ग फुट क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। मिर्जापुर स्टेशन पर जनऔषधि केंद्र का आवंटन आईआरईपीएस के ई-नीलामी मॉड्यूल से 25 जून को किया जाएगा। तत्पश्चात लाइसेंसधारी को आउटलेट रेलवे द्वारा तैयार करके दिया जाएगा।

पीआरओ ने बताया कि यात्रियों को इस केंद्र पर सस्ती कीमतों पर दवाइयां मिलेंगी जिससे यात्रियों को स्टेशन परिसर के बाहर जाकर दवाइयां तलाशनी नहीं पड़ेगी। जन औषधि केंद्र की स्थापना के लिए आरक्षित मूल्य शून्य होगा एवं नीलामी में भाग लेने के दौरान संभावित बोलीदाता को 50 हजार रुपये बयाना राशि का भुगतान करना होगा। असफल बोलीदाताओं की बयाना राशि वापस कर दी जाएगी। आवेदकों के पास डी. फार्मा-बी. फार्मा डिग्री होनी चाहिए या उन्हें डिग्री धारकों को नियुक्त करना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story