खोई हुई मां को घर पहुंचाने वाली थानाध्यक्ष 'मधु' बनी उम्मीद की रोशनी

WhatsApp Channel Join Now
खोई हुई मां को घर पहुंचाने वाली थानाध्यक्ष 'मधु' बनी उम्मीद की रोशनी


खोई हुई मां को घर पहुंचाने वाली थानाध्यक्ष 'मधु' बनी उम्मीद की रोशनी


सीतापुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। कभी-कभी पुलिस की वर्दी सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं संभालती, बल्कि किसी घर की टूटती उम्मीदों को भी फिर से जोड़ देती है। महिला थाना सीतापुर की थानाध्यक्ष मधु यादव ने एक ऐसी मिसाल पेश की, जिसने साबित कर दिया कि संवेदनशीलता ही असली पुलिसिंग की पहचान है।

अज्ञात वृद्ध महिला… टूटी हुई यादें… और पुलिस की मानवीय पहल

दिनांक 05 दिसंबर को 112 की मदद से एक अज्ञात वृद्ध महिला, मानसिक रूप से अस्थिर हालत में, महिला थाना लाई गईं। नाम याद नहीं… घर याद नहीं… सिर्फ बेचैनी और खोए होने का डर।

थाने में आते ही थानाध्यक्ष मधु यादव ने पूरी जिम्मेदारी अपने हाथों में ली। उन्होंने वृद्धा को माँ जैसा सम्मान देते हुए धैर्य से पूछताछ शुरू की। कई बार पूछने पर भी वृद्धा कुछ साफ नहीं बता पा रही थीं। लंबे प्रयास के बाद आखिर वृद्धा ने “रामबेटी… पेपरौला… कांठ…” जैसे कुछ शब्द बोले। बस, इतना सुनना था कि मधु यादव ने तुरंत सीओ नगर विनायक गोपाल भोसले के निर्देशन में कांठ थाने (शाहजंहापुर जनपद) से संपर्क कर सत्यापन कराया।

कांठ पुलिस ने सत्यापित किया कि रामबेटी नाम की वृद्ध महिला वास्तव में कई दिनों से लापता थी। सूचना मिलते ही परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वही परिवार, जो हर दरवाजे पर अपनी खोई माँ का पता पूछ रहा था—वो सीतापुर की महिला थाना में अपनी उम्मीदें पा चुका था।

वो पल… जब बेटे की आँखें भर आईं

जब रामबेटी के पुत्र दिनेश कुमार और पुत्रवधू दुर्गेश्वरी माँ को लेने पहुँचे, तो थाने का माहौल एक परिवार की वापसी जैसा हो गया।

पुलिस टीम—जो बनी महिला की ढाल

इस पूरी प्रक्रिया में महिला थाना की पूरी टीम दिन-रात साथ खड़ी रही।

थानाध्यक्ष मधु यादव,म०आ० कोमल,अनन्या पाठक, निशा शुक्ला, शालू पाण्डेय,नूरतारा इन सभी ने मिलकर वृद्धा को न सिर्फ सुरक्षा दी, बल्कि माँ-सा स्नेह भी।

इस भावुक पहल में नेतृत्व से लेकर टीमवर्क तक, हर जगह सीओ नगर विनायक गोपाल भोसले का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा।

लेकिन इस कहानी की केंद्र बिंदु बनीं थानाध्यक्ष मधु यादव, जिन्होंने मानवीय पुलिसिग का सबसे खूबसूरत रूप दिखाया।

महिला थाना प्रभारी मधु यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम रामबेटी सुरक्षित अपने परिवार के साथ घर पहुँच गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story